KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली: कंडम उप स्वास्थ्य केन्द्रों का होगा कायाकल्प

KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली: कंडम उप स्वास्थ्य केन्द्रों का होगा कायाकल्प

नए भवनों का निर्माण जल्द

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
क्षेत्र में आमजन को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रशासन सक्रिय हो गया है। कोटपूतली क्षेत्र के जीर्ण-शीर्ण और कंडम उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों को ध्वस्त कर उनके नवनिर्माण की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। ब्लॉक सीएमएचओ डा.पूरण चंद गुर्जर ने सोमवार को सरुंड, मोहनपुरा, गोरधनपुरा, पाथरेड़ी सहित कई उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया और भवनों को गिराने की कार्रवाई की निगरानी की। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का निर्माण जल्द शुरु होगा, जिससे ग्रामीण स्तर पर भी बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। इस दौरान बीपीओ विजय तिवाड़ी भी उनके साथ मौजूद रहे। बीसीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कर्मचारियों को हीटवेव और मौसमी बीमारियों के मद्देनजर सजग रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सभी कर्मचारी समय पर यूनिफॉर्म और आईडी कार्ड के साथ उपस्थित रहें।

डोर-टू-डोर सर्वे अभियान जारी

बीसीएमओ ने बताया कि क्षेत्र में हीटवेव और मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु डोर-टू-डोर सर्वे निरंतर चल रहा है। स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को सजग एवं जागरुक कर रहे हैं। इसके साथ ही पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाए जा रहे हैं, जिससे गर्मी के मौसम में उन्हें राहत मिल सके।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *