कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
इन दिनों चुनाव को लेकर पुलिस अवैध गतिविधियों को लेकर बेहद सतर्क है। शनिवार को कोटपूतल थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शहर के टेलीफोन एक्सचेंज के निकट दबिश दी तो एक व्यक्ति अवैध रुप गांजा बेचता पाया गया। पुलिस ने आरोपी महावीर (30) पुत्र शीशपाल कंजर निवासी खेड़ा निहालपुरा थाना सरुंड हाल निवासी आदर्श नगर कोटपूतली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बरामद अवैध गांजा जब्त कर लिया। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। थानाधिकारी ने बताया कि अवैध गतिविधियों को लेकर कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा के निर्देश पर एएसपी दिनेश यादव एवं डीएसपी मदनलाल जैफ के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया है।
एसपी के दौरे का असर: पुलिस ने बॉर्डर पर लगाई नाकाबंदी पर पकड़े दो अपराधी, चार कारतूस व बाइक जब्त
Share :
s1pr76
2ngtpa
0f6ec2
zzza0y
h1ujg3