गुरुवार की रात को किया था चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोटपूतली-बहरोड़ जिले की सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। गुरुवार की रात पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने हरियाणा सीमा पर स्थापित किए गए चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण कर सघन जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अब उनके निर्देशों का असर भी नजर आने लगा है। गोनेड़ा चेकपोस्ट पर की गई नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने बाइक सवार दो युवकों को दबोचकर उनके कब्जे से चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि एसपी के निर्देश पर इलाके में चुनाव के मद्देनजर विभिन्न अवैध गतिविधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी दिनेश यादव व डीएसपी मदनलाल जैफ के निर्देशन में इसके लिए विशेष टीम भी गठित की गई है। गोनेड़ा चेकपोस्ट पर जांच के दौरान बाइक पर सवार दो युवकों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसके बारे में वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर पुलिस ने दोनों युवक धीरज कुमार पुत्र राजेन्द्र गुर्जर निवासी सैमाला तन अमाई, कोटपूतली तथा मोनू पुत्र मामराज वाल्मिकी निवासी वार्ड 2 अमाई कोटपूतली को गिरफ्तार कर उनकी बाइक व कारतूस को जब्त कर लिया। थानाधिकारी मीणा ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दी गई है।