KOTPUTLI-BEHROR: धूमधाम से रवाना हुई बाबा बालनाथ की पदयात्रा

KOTPUTLI-BEHROR: धूमधाम से रवाना हुई बाबा बालनाथ की पदयात्रा

सरपंच विक्रम रावत ने किया स्वागत

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के नांगल पंडितपुरा गांव से बाबा बालनाथ आश्रम आगरा रोड़ लूनियावास के लिए 14वीं पदयात्रा रविवार को रवाना हुई। पद यात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष व बालकों ने हाथों में नीले रंग का झंडा लिए लोकगीत गाते हुए प्रस्थान किया। भालौजी ग्राम स्थित पीर बाबा के स्थान पर पहुंचने पर नांगल पंडितपुरा के सरपंच विक्रम रावत की ओर से पद यात्रियों का स्वागत कर उन्हें अल्पाहार करवाया गया। इस अवसर पर कोटपूूतली क्रय-विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन हंसराज कसाना ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से भाईचारा व सामाजिक समरसता बढ़ती है। मंदिर व आश्रम हमारी ऊर्जा व आस्था के केन्द्र होते हैं। यात्रा संयोजक सुभाष गुर्जर व दयाराम रावत ने बताया कि पद यात्रा जयपुर जाकर गोविंद देवजी मंदिर में पहुंचेगी और यहां रवाना होने वाली विशाल कलश यात्रा में शामिल होकर बालनाथ आश्रम आगरा रोड़ लूनियावास पहुंचेगी। सरपंच विक्रम रावत ने आगन्तुकों का स्वागत कर उनका आभार प्रकट किया। इस मौके पर समाजसेवी बनवारी लाल, कांग्रेस नेता सांवत गुर्जर, एडवोकेट विकास जांगल, दयाराम डेलीगेट, धर्मसिंह यादव, पार्षद जग्गी चेलरवाल, कर्मवीर कसाना, कैलाश सरपंच, भैपतराम चौधरी, मुकेश चौधरी, मोदी हांसीवाल, हरीराम रावत, विक्रम सेठ, ताराचंद हांसीवाल, डा.अली, मेहर सिंह, रुपाराम, सुल्तान चौधरी, रामकरण मुकदम, महेन्द्र अलोरिया तथा ओमकार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *