डीएसपी और थानाधिकारी ने बताए ट्रैफिक नियम
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को पुलिस की ओर से जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक और थानाधिकारी राजेश शर्मा ने वाहन चालको को वाहन चलाते समय होने वाले हादसों से बचने के लिए प्रयोग की जाने वाली विभिन्न सावधानियों के बारे में विस्तार से समझाया। जिसमें विभिन्न ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक लाईटें और हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग संबंधी विशेष जानकारी दी गई। डीएसपी राजेन्द्र कुमार ने ट्रैफिक नियमों को अच्छी तरह समझना चाहिए, ताकि भविष्य में वे अपनी और समाज की बेहतरी में बड़ा योगदान डाल सकें। थानाधिकारी राजेश कुमार ने आप अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन न चलाएं। दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चलें, वाहन चलाते समय मोबाईल में बात न करें, तेज गति से वाहन नहीं चलाएं, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं और नशे की हालात में कभी भी वाहन नहीं चलाएं। पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।