कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली क्षेत्र में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभावान युवा निरंतर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे है। हाल ही में आरपीएससी द्वारा घोषित किए गए आरएएस भर्ती परीक्षा 2021 के परिणाम में कोटपूतली के कांसली ग्राम निवासी महिपाल यादव ने कामयाबी पाई है। यादव ने आरएएस में लगातार दूसरी बार परीक्षा देकर सफलता हासिल की है। महिपाल इससे पहले 10 जनवरी 2002 से 31 जनवरी 2018 तक आर्मी में, 16 जनवरी 2023 तक पटवारी पद पर भीलवाड़ा में तैनात रहे और अब 19 अक्टूबर 2023 से जयपुर में सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग ले रहे हैं। महिपाल के बड़े भाई हंसराज यादव राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय नारेहड़ा में बतौर उप प्रधानाचार्य कार्यरत हैं। किसान परिवार से आने वाले महिपाल ने अपनी सफलता का श्रेय माता विद्या देवी सहित गुरुजनों को दिया है।
2023-11-21