KOTPUTLI-BEHROR: श्री कृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को, होंगे अनेक कार्यक्रम

KOTPUTLI-BEHROR: श्री कृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को, होंगे अनेक कार्यक्रम

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
हर साल की भांति इस बार भी क्षेत्र में सोमवार अर्थात 26 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। शहर के बड़ा मंदिर में नृसिंहदास महाराज के सानिध्य में विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। अमित यादव ने बताया कि रविवार को पूरे दिन कार्यकर्ता आयोजन की तैयारी में जुटे रहे। मंदिर परिसर में समुद्र मंथन, कैलाश पर्वत, वैष्णों माता की गुफा, जेल में कृष्ण जन्म, पूतना वध सहित अनेक झाकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। यहां पिछले 17 सालों से सजीव झाकियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हर व्यवस्था कमेटी से जुड़े कार्यकर्ता अपने स्तर पर संभालते हैं। सोमवार को शाम 7 बजे विधायक हंसराज पटेल दीप प्रज्जवलित कर झाकियों का शुभारम्भ करेंगे। इस दौरान नागेंद्र शर्मा, ओपी मीणा, हनुमान बली, मनीष यादव, घनश्याम अथोनिया, अमरजीत शेखावत, बबलू मीणा, लोकेश गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे रहे। इसके अलावा श्रीराम भवन, बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर, काशीपुरम, डूंगावाला हनुमान मंदिर सहित अनेक मंदिरों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे और सजीव झांकियां सजाई जायेंगी।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *