हरसौरा थाना पुलिस ने की कार्रवाई
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले के हरसौरा थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। थानाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर एएसपी नेमसिंह व बानसूर डीएसपी सत्यप्रकाश के निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गठित पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाकर चालक से बजरी से संबंधित कागजात मांगे तो उसके पास कुछ नहीं मिला। इस पर पुलिस टीम ने बजरी समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर आरोपी चालक हवासिंह पुत्र पूरणमल निवासी ढाकला थाना बानसूर को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि ट्रॉली में तीन-चार लोहे के फट्टे लगाकर क्षमता से अधिक करीब 12 टन बजरी भरी हुई मिली। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल रामजस, कांस्टेबल राजेश कुमार, योगेश कुमार व रुपचंद शामिल थे।