पदयात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शनिवार को श्री श्याम शक्ति मंडल रजिस्टर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यापक रोहिताश सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में फाल्गुन मेले के दौरान निकलने वाली श्री श्याम पदयात्रा के बारे में चर्चा की गई। संस्थापक मुकेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की पदयात्रा का आयोजन 4 मार्च को किया जाएगा। पदयात्रा प्रात 9 बजे श्री श्याम मंदिर से आरंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए खाटूधाम के लिए प्रस्थान करेगी। कोषाध्यक्ष भीखाराम सैनी ने बताया की यात्रा में शामिल होने के लिए पदयात्री मंडल के पद्वाधिकारियों से संपर्क करके अपना रजिस्ट्रे्शन करवा सकते हैं। बैठक में जनार्दन शर्मा, खेमचंद सैनी, लीलाराम सैनी, सुरेन्द्र सैनी, धर्मेन्द्र शर्मा, बबलू सैनी, सरदारा राम सैनी, पुष्पेन्द्र सैनी व महेन्द्र सैनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Share :