KOTPUTLI-BEHROR: मिशन पालनहार मित्र

शत प्रतिशत वार्षिक भौतिक सत्यापन होगा सुनिश्चित

जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देशानुसार मिशन पालनहार मित्र अभियान के अन्तर्गत जिले के समस्त पालनहार योजना लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जाएगा।

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रमेश दहमीवाल ने बताया कि पालनहार योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जिले के वार्षिक भौतिक सत्यापन से शेष रहे बालक-बालिकाओं का वार्षिक भौतिक सत्यापन शत प्रतिशत करवाया जाएगा। भौतिक सत्यापन कराने वाले लाभार्थियों को ही सत्र के लिए योजना का लाभ मिलेगा। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को इस अभियान के लिए जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक इसके सहायक नोडल अधिकारी होंगे। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी ब्लॉक प्रभारी अधिकारी का कार्य देंखेंगे। विकास अधिकारी तथा नगरीय निकाय के अधिकारी ब्लॉक नोडल अधिकारी होंगे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे। सत्यापन से लंबित पालनहार लाभार्थी सम्बंधित बच्चों के अध्ययन प्रमाण पत्र कॉलेज स्कूल आंगनबाड़ी से बनवाकर ई-मित्र अथवा पालनहार ऐप से 05-12-2024 तक आवश्यक रूप से अपलोड करवा करे अन्यथा आवेदन पत्र निरस्त हो जायेगा

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *