कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामजी के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर के मंदिरों, तीर्थ स्थानों, साधु संतों के आश्रमों एवं धार्मिक केन्द्रों की स्वच्छता के लिए मंदिर एवं तीर्थ स्थान स्वच्छता अभियान का आगाज किया है। इसी अभियान का कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में विधायक हंसराज पटेल ने शुभारम्भ किया। पटेल ने ग्राम पूतली स्थित श्री देवनारायण मंदिर के श्रीराम जनार्दन मंदिर में पूजा अर्चना के बाद स्वच्छता अभियान में भाग लिया। साथ ही लोगों को अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों व देवालयों में सफाई करने का आव्हान किया। पटेल ने कहा कि मंदिर सिर्फ श्रद्धा का केन्द्र ही नहीं, बल्कि भारतीय समाज का दर्पण भी है। जहां आकर मनुष्य अच्छे कार्यों की प्रेरणा लेता है, इसलिए अपने मन की तरह मंदिरों को भी स्वच्छ रखें।
2024-01-15