शुक्लावास में अवैध रास्ता फिर खोलने का आरोप
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
ग्राम शुक्लावास में मंदिर भूमि और चारागाह से होकर अवैध रुप से खोले गए रास्ते को हटाने के बावजूद खनन और क्रेशर माफिया ने प्रशासन की कार्रवाई को चुनौती देते हुए उसी रात दुगुनी ताकत से पुन: रास्ता खोल लिया। इस दुस्साहस पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। जानकारी के मुताबिक, 13 मई को तहसीलदार रामधन गुर्जर ने पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध रास्ते को हटाया था, लेकिन उसी रात माफिया ने संसाधनों की मदद से बलपूर्वक रास्ता पुन: बना लिया, जिससे ग्रामीणों में गुस्सा और बढ़ गया। इस मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर कल्पना अग्रवाल से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान एडीएम ओमप्रकाश सहारण, एसडीएम बृजेश चौधरी, पुलिस एवं माइनिंग विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। राधेश्याम शुक्लावास, दलीप पहलवान, रंगलाल आर्य, सतवीर यादव, ग्यारसी लाल आर्य, रोहिताश यादव, सुरेश जाजडियां सहित ग्रामीणों ने मांग की है कि मंदिर व चारागाह भूमि की अवैध कब्जे से रक्षा की जाए और जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने आश्वस्त किया कि प्रशासन इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगा और मंदिर व चारागाह भूमि की रक्षा हर हाल में की जाएगी।