कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अबकी बार विधानसभा चुनाव में विशेष योग्यजनों एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी। इसके लिए निर्वाचन विभाग ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। सब रजिस्ट्रार भानुश्री ने बताया कि इस चुनाव में 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले विशेष योग्यजनों और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता एवं कोविड पॉजिटिव संदिग्ध मतदाताओं को डाकमत पत्र की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसकी आवश्यक तैयारियों के लिए मंगलवार को बीएलओ व सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शहर के सरदार राजकीय उमावि में आयोजित हुआ। क्षेत्र में वर्तमान में 2392 दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के 5204 मतदाता हंै। इनको होम वोटिंग की अतिरिक्त सुविधा प्रदान की गई है। सब रजिस्ट्रार भानूश्री के निर्देशन में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स मनमोहन मीणा, गुरुदयाल यादव, महावीर यादव एवं मुकेश कुमार वर्मा ने होम वोटिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रपत्र 12डी एवं होम वोटिंग से संबंधित की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम में डाक मतपत्र प्रकोष्ठ टीम सहित अतुल कुमार आर्य, विजय सिंह, देशराज मीणा, मोहित सिंह आदि मौजूद रहे।
2023-10-17