विजेताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस किया जाएगा सम्मानित
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के प्रति मतदाताओं में जागरुकता पैदा करने के लिए कोटपूतली-बहरोड़ जिला प्रशासन की ओर से स्वीप गतिविधियों के साथ ही नवाचार भी किए जा रहे हैं। जिले में अभिनव पहल के तहत प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग्स को मतदान से जोड़ते हुए मतदाता जागरुकता का संदेश देने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। ज्ञात रहे कि आम जनजीवन में अनेक बॉलीवुड फिल्मों ने अपनी एक अमित छाप छोड़ी है और उनमें से भी कुछ प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग्स बेहद लोकप्रिय हैं। इन्हीं विचारों को आगे बढ़ते हुए जिला प्रशासन ने एक अनुपम पहल करते हुए इसको मतदान से जोड़ते हुए मतदाता जागरुकता का संदेश देने हेतु चुना है। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कोटपूतली बहरोड़ जिले में किसी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाता होना और उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। अपनी प्रविष्टि के साथ नाम, आयु, पिता का नाम, पता, विधानसभा क्षेत्र का नाम सहित अपने मतदाता पहचान पत्र या आधार कार्ड की प्रति संलग्न करनी होगी। मतदाता जागरुकता से संबंधित भेजे गए डायलॉग से संबंधित मूवी का दृश्य, ओरिजनल मूवी का नाम व ओरिजनल डायलॉग मूवी का दृश्य भी संलग्न कर (स्क्रीनशॉट लेकर) व्हाट्सएप नंबर 9672530570 पर भेजना होगा।
5 हजार तक मिलेगा पुरस्कार
प्रतियोगिता 19 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आयोजित होगी और विजेताओं को 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। प्रथम विजेता को 5 हजार, द्वितीय विजेता को 3 हजार व तृतीय विजेता को 2 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इधर, जिला प्रशासन की ओर से बॉलीवुड के अनेक डायलॉग्स पर आधारित दृश्य के साथ जगह-जगह फ्लैक्स भी लगाए जा रहे हैं।
Share :