कृषि विज्ञान केंद्र में पोषण पखवाड़ा संपन्न
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कृषि विज्ञान केंद्र गोनेड़ा में 8 से 22 अप्रैल तक आयोजित पोषण पखवाड़ा का समापन हुआ। समेकित बाल विकास परियोजना के सहयोग से आयोजित इस अभियान के तहत मोलाहेड़ा व पावटा में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। समापन पर वरिष्ठ वैज्ञानिक कर्नल डा.सुपर्ण सिंह शेखावत ने सहजन की पौष्टिकता पर जोर देते हुए इसे दैनिक आहार में शामिल करने की अपील की। वैज्ञानिक डा.रामप्रताप ने श्रीअन्न जैसे बाजरा, ज्वार, कोदो, रागी आदि के पोषण गुणों व उनके व्यंजनों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना के उप निदेशक सतपाल यादव ने प्रथम 1000 दिवस में पोषण की भूमिका पर प्रकाश डाला। सीडीपीओ कीर्ति बरोलिया ने महिलाओं से पोषण वाटिका लगाने और बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आग्रह किया। श्रीअन्न से बने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।