लगातार 41वें दिन जारी रहा धरना, महापंचायत कल
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला एवं सत्र न्यायालय व समकक्ष जिला न्यायालयों की स्थापना की मांग को लेकर जिला अभिभाषक संघ कोटपूतली का धरना प्रदर्शन व क्रमिक अनशन सोमवार को लगातार 41वें दिन भी जारी रहा। संघ के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर की अगुवाई में एडवोकेट योगेश सैनी, राजाराम रावत, सुरेंद्र बबेरवाल, दीपक गोयल व राजेश सैनी ने क्रमिक अनशन किया। इस दौरान उदयसिंह तंवर की अध्यक्षता में आगामी रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 मार्च को सुबह 11 बजे न्यायालय परिसर में अभिभाषक संघ कोटपूतली समेत पावटा, विराटनगर, बानसूर व नारायणपुर के संयुक्त तत्वावधान में वकीलों की महापंचायत आयोजित की जाएगी। बैठक में एडवोकेट रिछपाल चौधरी, अमरसिंह पूनिया, जेके रावत, बजरंगलाल शर्मा, सागरमल शर्मा, प्रेमप्रकाश शर्मा, सुभाष कांवर, मुकेश यादव, किशन यादव, विश्वेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष रणजीत वर्मा, सचिव हेमंत शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, चेतराम रावत, गोविंद रावत, नवीन मीणा, रामकिशन शर्मा, विजय सैनी, राजेंद्र चौधरी, भोजराज यादव व पुष्कर शर्मा सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
w59eo2
fushuo
y76ehq
xn1el4
5drwzs
21s260
21s260
fe76x2