भाजयुमो का नव मतदाता अभियान
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भाजयुमो द्वारा नव मतदाता अभियान के तहत गुरुवार को जयपुर जिला देहात के सभी विधानसभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नमो नवमतदाता सम्मेलन के आयोजन हुए। भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची सहित भाजपा के जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा, जिला प्रभारी घनश्याम गौत्तम व भाजयुमो के जिला संयोजक कमल कसाना के निर्देशन में आयोजित सम्मेलनों में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का लाइव संबोधन सुना। मोर्चा के जिला संयोजक कमल कसाना ने बताया कि कोटपूतली के एक निजी संस्थान में भी सम्मेलन का आयोजन हुआ। पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि युवा भारत के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए मतदान करें। यह पहला अवसर है, जब इतने सारे युवाओं के साथ संवाद करने का अवसर मिल रहा है। कार्यक्रम में भाजपा नेता शंकरलाल कसाना, जिला महामंत्री गोपाल मोरीजावाला, विधानसभा विस्तारक मोहर सिंह, विधानसभा संयोजक नरेश रावत, मंडल संयोजक विक्रम कसाना, मंडल महामंत्री बालकृष्ण सैनी, कमलेश छावड़ी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इसी प्रकार विराटनगर विधानसभा के पावटा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि जगन चौधरी, विधानसभा संयोजक सौरभ सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे। जिला संयोजक कमल कसाना ने सभी आयोजनों की मोनेटरिंग की।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.