कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के गोपालपुरा गांव के निकट ट्रैक्टर के नीचे कुचले जाने से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कोटपूतली के कायमपुराबास ग्राम निवासी गजना (48) पत्नी गगन सिंह कंजर गुरुवार को एक बाइक पर सवार होकर गोपालपुरा गांव के पास से गुजर रही थी। बताया जाता है कि इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और महिला नीचे गिर गई। इसी बीच सामने से आ रहे ट्रैक्टर का टायर महिला पर चढ़ गया। लोगों ने तुरंत उसे उपचार के लिए राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
2024-01-25