KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली में हुआ नामांकन का श्रीगणेश, एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भरा नामांकन

KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली में हुआ नामांकन का श्रीगणेश, एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भरा नामांकन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां शुरू हो गई है। मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन एक प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल कर नामांकन भरने का श्रीगणेश कर दिया है, जबकि अन्य प्रत्याशी नामांकन की तैयारी में जुटे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव मैदान में कूदे 66 वर्षीय एडवोकेट अशोक कुमार सैनी ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। सैनी ने डाबला रोड़ स्थित एक निजी गार्डन में समर्थकों को संबोधित किया और उसके रैली के रुप में कचहरी परिसर में पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी मुकुट सिंह के समक्ष नामांकन पत्र पेश किया। नामांकन भरने के बाद सैनी ने बातचीत में विजयी होने के बाद क्षेत्र की समस्याओं को दूर कर चहुंमुखी विकास का वायदा किया। दूसरी ओर नामांकन भरने के लिए आने वाली भीड़ के चलते आमजन को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सावधानी बरती जा रही है। निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नामांकन-पत्र प्रस्तुत करने के लिए केवल चार समर्थकों के साथ ही प्रत्याशी को अंदर जाने दिया गया। इधर, पुराने नगर पालिका भवन के पास से ही आजाद चौक की ओर चौपहिया वाहनों का प्रवेश निषेध किया गया। निर्वाचन अधिकारी मुकुट सिंह ने बताया कि कार्यालय परिसर में हर प्रत्याशी की ओर से दाखिल होने वाले नामांकन-पत्रों की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग शुरु कर दी गई है। प्रत्याशी 6 नवम्बर तक अपना नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल कर सकते हैं।

लखपति हैं निर्दलीय अशोक सैनी

निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार सैनी लखपति हैं। उनके पास कुल डेढ़ लाख रुपए है, जबकि पत्नी के पास एक लाख रुपए नकद व करीब 25 लाख रुपए के आभूषण व अन्य मूल्यवान वस्तुएं हैं। शपथ-पत्र में स्वयं के पास आवासीय एवं व्यवसायिक जगह सहित पत्नी के नाम डेढ़ एकड़ से अधिक कृषि भूमि होना बताया है। अशोक सैनी बीएससी व एलएलबी कर रखी है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *