बोले- हम भाजपा के परंपरागत वोटर्स, फिर भी उपेक्षा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री एवं गुडग़ांव के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल मंगलवार को कोटपूतली पहुंचे। उन्होंने वैश्य समाज के सभी वर्गों की एक मीटिंग ली, जिसमें सामाजिक व राजनीतिक समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अग्रवाल ने कहा कि भाजपा ने राजस्थान में टिकट वितरण में समाज की भारी उपेक्षा की है। प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में समाज परंपरागत 90 फीसदी वोटिंग भाजपा को करता आया है, उसके बावजूद राजस्थान में अनेक प्रबल व मजबूत दावेदारों की टिकट काट दी गई। जयपुर में अशोक लाहोटी सहित कोटपूतली में मुकेश गोयल, चित्तौडग़ढ़ में ललित कुमार, अलवर में बनवारीलाल सिंघल की टिकट काटी गई, जबकि आने वाली सूची में भी समाज को छोड़ अन्य दावेदारों को टिकट दिए जाने की सूचना है। कुल 124 सीटों में मात्र 7 सीटों पर समाज के प्रत्याशी को टिकट दिया गया। वर्ष 2014 में हरियाणा में सबसे अधिक 84 हजार रिकार्ड वोटों से जीतने वाले अग्रवाल ने एक सवाल पर कहा कि भाजपा से हमें इसलिए शिकायत है कि वैश्य समुदाय देशभर में हिंदुत्व का प्रबल हितैषी रहा है। हिंदुत्व को जोडऩे में हमारी एक चौथाई भागीदारी है। हम तन, मन व धन से भाजपा का सपोर्ट करते हैं, उसके बावजूद भाजपा हमारे अधिकारों की उपेक्षा कर रही है। वैश्य समाज अपने अधिकारों के लिए जाग चुका है। जल्द ही भाजपा टिकट नहीं बदले और दावेदारों को टिकट नहीं दिए तो वैश्य समाज अपना निर्दलीय प्रत्याशी मैदान उतारेगा और हर तरह से सहयोग कर विजयी बनाएगा। इस दौरान समाजसेवी अशोक बंसल एडवोकेट व समाज के अन्य प्रबुद्ध लोगों ने भी विचार रखते हुए कोटपूतली में मुकेश गोयल का टिकट काटे जाने का विरोध जताया। मीटिंग में नगर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मैथली शरण बंसल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अशोक गोयल, डा.अश्विनी गोयल, महेश गोयल, अनूप बंसल, उमेश बंसल, प्रदीप बंसल, रघुवीर गोयल, अमित बंसल, नृसिंहदास अग्रवाल, डा.केएम गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।