विधायक हंसराज पटेल ने की जनसुनवाई, सुने अभाव-अभियोग
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
क्षेत्रीय विधायक हंसराज पटेल ने रविवार को कांवर नगर स्थित अपने निवास पर जनसुनवाई करते हुए आमजन के अभाव अभियोग सुने। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की बिजली, पानी, सडक़ समेत विभिन्न समस्याएं सुनी। साथ ही आमजन की शिकायतों व परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को दूरभाष पर आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। पटेल ने कहा कि आमजन के दैनिक कार्य किसी भी स्थिति में प्रभावित ना हो। विशेष स्थिति होने पर ही उन्हें जनसुनवाई में उपस्थित होना पड़े। इसके लिए आमजन की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की परिस्थिति न बने कि ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़े। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि पंकज पटेल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Share :