KOTPUTLI-BEHROR: बहरोड़ में जानलेवा हमले के मामले में एक गिरफ्तार

KOTPUTLI-BEHROR: बहरोड़ में जानलेवा हमले के मामले में एक गिरफ्तार

आरोपी हिमाचल व नोएडा में काट रहा था फरारी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
बहरोड़ सदर थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। थानाधिकारी प्रदीप यादव ने बताया कि एक व्यक्ति पर जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर करने के मामले में कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा के आदेश की अनुपालना में एएसपी जगराम मीणा व डीएसपी तेज कुमार पाठक के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। मामले के अनुसार, 30 सितंबर 2023 को गुवाना गांव में फायरिंग हुई थी। आरोप था कि सेठी उर्फ राहुल निवासी गुवाना के भाई नितिन उर्फ खोटा को जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई थी। घटना की वजह नितिन और इन्द्रजीत उर्फ कोतवाल के बीच आपसी रंजिश बताई गई। घटना के बाद नितिन डर के मारे कहीं चला गया। पुलिस ने मौके पर एक खाली कारतूस और एक बुलेट का छर्रा भी बरामद किया था। पुलिस ने बताया कि उक्त वारदात के बाद वारदात में शामिल हेमंत उर्फ मोनू उर्फ अनंत राव सहित अन्य आरोपी फरार चल रहे थे, लेकिन 25 दिसंबर 2023 को आरोपी हेमंत ने अपने साथी गौतम उर्फ टायसन के साथ बहरोड़ आकर दुघेड़ा कट के पास एक होटल पर रंगदारी को लेकर होटल में तोडफ़ोड़ कर होटल मालिक के साथ गंभीर रुप से मारपीट कर दी थी। इसके बाद वे फिर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु किए। थानाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस जब फायरिंग के आरोपी हेमंत को दबोचने गई तो वहां दूसरा आरोपी गौतम उर्फ टायसन भी मिल गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दस्तयाब कर दिया और हेमंत को फायरिंग की वारदात में गिरफ्तार कर दूसरे आरोपी गौतम को बहरोड़ कोतवाली थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। डीएसपी तेज पाठक ने बताया कि आरोपी हेमन्त उर्फ मोनू उर्फ अनंतराव पुत्र सुभाष चन्द यादव निवासी दुघेडा थाना नीमराना के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई संगीन वारदातों के संबंध में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *