एसडीएम व अन्य अतिथियों ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो जयपुर की ओर से बहरोड़ के श्रीमती नारायणी देवी महिला पीजी महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय विकसित भारत संकल्पित भारत प्रदर्शनी का उदघाटन बुधवार को उप जिला कलेक्टर सचिन यादव ने फीता काटकर किया। इस दौरान एसडीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जरूरी है कि सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक पहुंचे। इसी उद्देश्य की पूर्ति में विकसित भारत मल्टी मीडिया प्रदर्शनी और अन्य कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीना ने कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने में युवा पीढ़ी का योगदान सबसे ज्यादा रहेगा। यदि प्रत्येक अपने कर्तव्यों को पहचानकर उसके अनुरूप अपने जीवन की दिशा तय करेगा तो इससे न सिर्फ उसका, बल्कि परिवार, गांव और देश का विकाास होगा। कार्यक्रम में नारायणी देवी महिला महाविद्यालय बहरोड की संस्था प्रधान श्रीमती नीलम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरे भारत को एक परिवार मानकर समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहे हैं तथा आमजन की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार का किसान, गरीब और महिलाओं की तकलीफों को दूर करने पर विशेष ध्यान है।
नीलम ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर भारत को मजबूत, विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास करने हैं। इससे पहले विभाग के प्रभारी संजय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम पूरे राजस्थान में आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र के दौरान महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा देशभक्ति, राजस्थानी लोक नृत्य, नारी सशक्तिकरण, राष्ट्रीय एकता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम के दौरान पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को नगर परिषद बहरोड द्वारा लाभार्थी चेक वितरित किए गए। अंत में विकसित भारत बनाने के लक्ष्य में अपना योगदान सुनिश्चित करने हेतु विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई गई और विभागों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस मौके पर नगर परिषद बहरोड के आयुक्त कमाल शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता उम्मेद सिंह, पुलिस उप अधीक्षक तेज कुमार पाठक व अमीर हसन तथा अशोक यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Share :