कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के राजकीय एलबीएस कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाईयों की ओर से एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कैंप की थीम नशा मुक्त भारत रही। इस दौरान स्वयंसेवकों ने नशा मुक्ति की शपथ ली और कला भवन एवं विज्ञान भवन के मध्य परिसर में साफ-सफाई करते हुए श्रमदान किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो.संदीप कुमार आर्य ने एनएसएस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्राचार्य प्रो.उर्मिल महलावत ने स्वयंसेवकों को अध्ययन के साथ-साथ अपने सर्वांगीण विकास को प्रमुखता देने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो.सुरेश कुमार यादव ने स्वयंसेवकों को क्षेत्र में श्रम भागीदारी, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। प्रो.मधु नागर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से वसुंधरा को संवारने और अपने व्यक्तित्व का विकास करने के लिए प्रोत्साहित किया। संचालन स्वयंसेविका भारती यादव एवं साक्षी जांगिड ने किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो.सज्जन सिंह यादव ने आभार प्रकट किया।
2024-11-20
xumgyt
1wbc2r
5gewja
o6xob4
jlm7ng
rq3t78
rq3t78
jtgrwx