कृषि कॉलेज के भवनों का करेंगी उद्घाटन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पाथरेड़ी गांव में कृषि महाविद्यालय के प्रशासनिक एवं अकादमिक भवन का लोकार्पण समारोह गुरुवार को किया जाएगा। कॉलेज के डीन डा.सुरेन्द्र सिंह मनोहर ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश की डिप्टी सीएम दिया कुमारी होंगी। अति विशिष्ट अतिथि सांसद राव राजेन्द्र सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक हंसराज पटेल व पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव मौजूद रहेंगे, जबकि अध्यक्षता श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति प्रो.बलराज सिंह करेंगे। ज्ञात रहे कि कृषि महाविद्यालय कोटपूतली की घोषणा मुख्यमंत्री ने बजट 2019-20 में 5 अगस्त 2019 को की थी। महाविद्यालय के भवन, फॉर्म व छात्रावास आदि के लिए भूमि का आवंटन ग्राम पाथरेड़ी में किया गया था।