पाथरेड़ी में हुई आगजनी की घटना
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पाथरेड़ी गांव में एक फैक्ट्री के निकट मौजूद खाली जगह पर भरे कबाड़ में बीती मध्य रात्रि को आग लग गई। सूचना पर नगर परिषद् की दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची, किन्तु आग की विकरालता इतनी अधिक थी कि कोटपूतली की दोनों दमकलें नाकाफी साबित हुई। ऐसे में आसपास के क्षेत्रों से कुल 7 दमकलों की मदद से करीब 6 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। सहायक अग्निशमन अधिकारी सत्यनारायण वर्मा ने बताया कि फैक्ट्री से निकले वाले कबाड़ को एक खाली भूमि में एकत्र किया गया था। रात्रि को अज्ञात कारणों से उसमें आग लग गई। रात करीब 1 बजे सूचना मिलते ही दमकलों को सूचित कर पुलिस मौके पर पहुंच गई। नगर परिषद् की दोनों दमकलों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की अधिक विकरालता के चलते कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद पावटा, शाहपुरा, बानसूर और बहरोड़ से भी दमकलें मंगवाई गई और सभी ने मिलकर एक साथ आग पर काबू पाने का प्रयास किया। घटनास्थल और फैक्ट्री की दूरी महज 100 मीटर के आसपास ही थी, ऐसे में बचावकर्मियों के सामने फैक्ट्री को सुरक्षित रख पाना चुनौती था। आखिरकार, करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। घटना की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से वेस्ट को नहीं हटाया गया था और आग नीचे तक पहुंच चुकी थी, इसीलिए आग पर काबू पाने में देरी हुई।