KOTPUTLI-BEHROR: जंगलों में आग, कड़ी मशक्कत के बाद काबू

KOTPUTLI-BEHROR: जंगलों में आग, कड़ी मशक्कत के बाद काबू

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पुरुषोत्तमपुरा से आगे बारां धूणी के पास जंगल में अचानक भीषण आग लग गई। आग से उठता घना धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। आग की लपटें तेजी से फैलने लगी। धुंआ उठता देख ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। सूचना मिलते ही कोटपूतली से दमकल की गाडिय़ां रवाना की गई। राधेश्याम शुक्लावास ने बताया कि वन विभाग और प्रशासन को भी आग की जानकारी दे दी गई है। हवा के कारण आग तेजी से फैल रही है।

दमकलकर्मी जुटे, ग्रामीणों की भी मदद

वहां पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरु कर दी। उनके सहयोग के लिए स्थानीय लोग भी आगे आ चुके थे। जंगल में आग लगने से वन्यजीवों और आसपास की वनस्पति को नुकसान पहुंचने की आशंका है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन उसके बावजूद प्रशासन और दमकल विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए था।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *