KOTPUTLI-BEHROR: वीर गुर्जर शहीदों को गृह राज्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

KOTPUTLI-BEHROR: वीर गुर्जर शहीदों को गृह राज्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

बोले-त्याग को समाज कभी नहीं भूलेगा

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
ग्राम कल्याणपुरा खुर्द स्थित वीर गुर्जर शहीद स्मारक पर शुक्रवार को प्रदेश के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान का समाज हमेशा ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि समाज को मिले 5 प्रतिशत आरक्षण से युवाओं को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढऩे का अवसर मिला है। गृह राज्यमंत्री ने समाज की प्रगतिशीलता की सराहना करते हुए युवाओं से शिक्षा में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस मौके पर भाजपा नेता हीरालाल रावत, प्रबंधक राजेन्द्र कसाना, भाजपा नेता रमेश रावत, यादराम जांगल, राजेन्द्र रहीसा व बलेश गुर्जर सहित कई गणमान्य लोग व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share :

1 Comment

  1. I enjoyed reading this article. Thanks for sharing your insights.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *