KOTPUTLI-BEHROR: पनियाला थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फिर जब्त की साढ़े 5 लाख रुपए की नकदी, चुनाव को लेकर बेहद चौकस है पुलिस

KOTPUTLI-BEHROR: पनियाला थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फिर जब्त की साढ़े 5 लाख रुपए की नकदी, चुनाव को लेकर बेहद चौकस है पुलिस

हरियाणा सीमा पर स्थापित नाके पर हुई कार्रवाई

दो अलग-अलग वाहनों से जब्त की नकदी

चार दिन पहले भी जब्त की थी 5 लाख 5 हजार की नकदी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस बेहद चौकस नजर आ रही है। पनियाला थाना पुलिस ने एक बार फिर हरियाणा सीमा पर स्थापित नाके पर दो अलग-अलग कार्रवाई कर कुल साढ़े 5 लाख रुपए की नकदी जब्त की है। करीब चार दिन पहले भी पुलिस ने एक वाहन से 5 लाख 5 हजार रुपए नकद जब्त किए थे। कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना को लेकर हरियाणा सीमा पर स्थित गोनेड़ा चेक पोस्ट पर नाकाबंदी किए जाने के साथ ही अन्य सीमावर्ती इलाकों में भी विशेष चौकसी बरती जा रही है। अवैध हथियार से लेकर अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम सहित अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई के लिए एएसपी दिनेश कुमार यादव व डीएसपी मदनलाल जैफ के निर्देशन में सभी थाना स्तर पर विशेष दलों का गठन किया गया है।

पूछताछ में नहीं दे सके संतोषजनक जवाब

पनियाला थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि हरियाणा सीमा पर स्थित अन्तर्राज्यीय गोनेड़ा चैक पोस्ट पर चुनाव को लेकर जारी विशेष नाकाबंदी के दौरान हरियाणा की तरफ से आए एक वाहन को रुकवाकर उसमें सवार व्यक्ति रामेश्वर लाल दरोगा निवासी कवराडिय़ा, थाना करेड़ा जिला भीलवाड़ा से पूछताछ की गई तो वह सकपका गया। तलाशी में चालक के पास बैठे व्यक्ति के कब्जे से कुल 4 लाख रुपए की नकदी मिली। नकदी के बारे में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर पुलिस ने मौके पर ही उक्त नकदी जब्त कर ली। दूसरी कार्रवाई भी इसी जगह की गई। हरियाणा के नांगल चौधरी की तरफ से आए एक अन्य वाहन को रुकवाकर उसमें सवार संदीप सिंह जाट निवासी पवेरा, थाना नांगल चौधरी (हरियाणा) के कब्जे से 1 लाख 50 हजार रुपए की नकदी जब्त की गई। पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने उक्त नकदी स्वयं की बताई, लेकिन कहां से और कहां ले जा रहे हैं, इस बारे में वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

नीचे वीडियो देखें 

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *