अपना मोबाइल चार्ज पर लगाकर विश्वास में लिया
रुपए ट्रांसफर कराने के बाद टॉयलेट जाने के बहाने हुआ फरार
घंटों बाद मोबाइल खोलकर देखा तो उसमें सिम ही नहीं थी
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
बदमाश ठगी के नित नए तरकीब निकाल रहे हैं। कोटपूतली में एक अनजान युवक मनी ट्रांसफर की दुकान पर पहुंचा और बार कोड की मदद से एक यूपीआई आईडी पर 24 हजार रुपए की नकदी ट्रांसफर करवा लिया। फिर उसने दुकानदार को विश्वास में लेने के लिए अपना मोबाइल चार्ज पर लगा दिया और टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर चंपत हो गया। घंटों बाद ठगी का अंदेशा होने पर जब दुकानदार ने उसके मोबाइल को खोलकर देखा तो उसमें सिम ही नहीं थी। पीडि़त दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक, शहर के मध्य स्थित मनी ट्रांसफर की दुकान पर पहुंचे युवक ने दुकानदार को बोला कि उसे 24 हजार रुपए ट्रांसफर करवाने हैं। दुकानदार सुभाष ने उसके द्वारा बताए गए बार कोड को स्केन किया तो वह किसी कैलाश मीणा के नाम से निकला और उसके कहने पर दुकानदार ने 24 हजार रुपए की नकदी ट्रांसफर कर दी। बदमाश ने दुकानदार से बोला कि उसके मोबाइल को चार्ज पर लगा दे और टॉयलेट से वापस आकर उसके रुपए दे देगा। विश्वास में आकर दुकानदार ने मोबाइल को चार्ज पर लगा दिया, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी संदिग्ध व्यक्ति वापस नहीं लौटा। इस पर सुभाष को ठगी का एहसास होने पर उसने उसके मोबाइल को खोलकर चेक किया तो उसमें सिम ही नहीं थी।
चोरी का भी हो सकता है मोबाइल
चूंकि, बदमाश रुपए ट्रांसफर करवाने के बाद अपना मोबाइल छोडक़र फरार हो गया। ऐसे में संभावना है कि उसके द्वारा छोड़ा गया मोबाइल चोरी का भी हो सकता है। पीडि़त सुभाष ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है। पुलिस का कहना है कि घटना की छानबीन प्रारंभ कर दी गई है।