पटवार संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, सोमवार से कार्य बहिष्कार की चेतावनी
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान के पटवारी और गिरदावर 13 जनवरी से कार्य बहिष्कार करने जा रहे हैं। पटवार संघ ने जिल कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर इसकी चेतावनी दी है। संघ की प्रमुख मांग गिरदावरी एप में संशोधन और सर्वेयर की नियुक्ति रोकने की है। पटवार संघ के जिलाध्यक्ष लेखराज गुर्जर, महामंत्री शिवराज सिंह चौहान, लक्ष्मण सिंह लताला और राजेश कसाना ने कहा कि पिछले कई महीनों से सरकार को ज्ञापन दिए जा रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। संघ द्वारा पटवारी से भू-अभिलेख निरीक्षक और निरीक्षक से नायब तहसीलदार पद की लंबित डीपीसी को जल्द पूरा करने, 752 नए भू-अभिलेख निरीक्षक पदों का सृजन करने, पटवार भवनों में आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था करने, हार्ड ड्यूटी भत्ता बढ़ाकर 5000 और स्टेशनरी भत्ता बढ़ाकर 1 हजार रुपए करने, नायब तहसीलदार से तहसीलदार के पद पर की जाने वाली पदोन्नति में कोटा बढ़ाने की मांग की गई है। दूसरी ओर पटवारियों के कार्य बहिष्कार कर देने से नामांतरण तथा गिरदावरी जैसे किसानों से जुड़े महत्वपूर्ण काम प्रभावित होंगे। पिछले साल भी इन्हीं मांगों को लेकर पटवारियों ने कार्य बहिष्कार किया था।