दीपों से सजा कोटपूतली का रामभवन
सामूहिक हनुमान चालीसा, राम धुनि और सत्संग के आयोजन
श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाई अयोध्या राम मंदिर की पहली वर्षगांठ
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अयोध्या के राम मंदिर और मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर शनिवार को क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। इन कार्यक्रमों में श्रद्धालु भगवान राम की भक्ति में सराबोर नजर आए। शहर के गौड क्लीनिक के पास विश्व हिंदू परिषद् की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं दीपक जलाकर मंगल आरती की गई। परिषद् के जिलाध्यक्ष डा.अश्विनी गोयल ने कहा कि यह दिन हिंदुओं के लिए एतिहासिक दिन है। इसे किसी भी सूरत में भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम के बाद हलुए और बड़े की प्रसादी बनाकर वितरित की गई। प्रसाद लेने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम में हिंदू संगठनों से जुड़े महेन्द्र कुमार शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद मीणा, नेमीचंद हिंदू, जितेन्द्र सिंह शेखावत, प्रदीप अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन महेन्द्र कुमार सैनी, शिवकुमार गुप्ता, रतनलाल शर्मा, गौरव गोयल, सुगन भाई, सतीश योगी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। दूसरी ओर श्रीराम सत्संग मंडल की ओर से शहर के श्रीराम भवन में शाम को दीपदान का आयोजन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी अपने घरों से दीपक लेकर मंदिर पहुंची। करीब एक घंटे तक चले दीपदान कार्यक्रम से समूचा रामभवन दीपक की रोशनी से जगमगा उठा। इस दौरान भगवान श्रीराम समेत माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी को पीले वस्त्र पहनाए गए और मंदिर की मनमोहक सजावट की गई। श्रद्धालुओं ने जमकर भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए। इसके बाद स्वतंत्र पत्रकार आनंद पंडित की अगुवाई में साढ़े 8 बजे तक भव्य संगीतमय सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग के दौरान हुई रामधुनि में श्रद्धालु भगवान श्रीराम की भक्ति में तल्लीन नजर आए। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में डा.अश्विनी गोयल, सत्यनारायण बंसल, अनूप बंसल, प्रेमकुमार गुप्ता, भारत बंसल, अनुराग बंसल, मनोज भारद्वाज, सरपंच विक्रम रावत, पार्षद मनोज गौड, अनिल शरण, दीपक बंसल, देवेंद्र शर्मा, सुनील कुमावत, रजत जिंदल, सत्यनारायण कौशिक, नीशू सैनी, ओमप्रकाश सैनी, मनोज अग्रवाल, मुकेश सैनी, प्रदीप अग्रवाल, रामसिंह पायला, कर्मवीर गुर्जर, रघुवीर गोयल, प्रेम गुप्ता, मुकेश शर्मा व मनोज शर्मा समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे। इसके अलावा क्षेत्र के अनेक स्थानों पर भी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने के समाचार मिले हैं।