KOTPUTLI-BEHROR: एनएचएआई के पीडी व प्रशासन ने लिया हाईवे जायजा

KOTPUTLI-BEHROR: एनएचएआई के पीडी व प्रशासन ने लिया हाईवे जायजा

सर्विस रोड़ पर अतिक्रमण को हटाया जाएगा

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य ने प्रशासन के साथ मंगलवार को हाईवे की क्षतिग्रस्त सर्विस रोड़ का जायजा लिया। उन्होंने नेशनल हाईवे के स्टॉफ को क्षतिग्रस्त रोड़ों को शीघ्र दुरुस्त करने तथा सर्विस रोड़ पर पुलिस तथा प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एनएचएआई टीम ने पूतली कट के आसपास की क्षतिग्रस्त रोड़ का जायजा लिया और अधिकारियों ने शीघ्र ही सर्विस रोड़ को दुरुस्त करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि सर्विस रोड़ पर अनेक व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसके कारण हाईवे पर जाम की स्थिति देखने को मिलती है। इसके लिए पुलिस तथा प्रशासन से सहयोग लेकर अविलंब अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। जिससे पूतली कट के पास लगने वाले जाम से आमजन को राहत मिल सकेगी। अधिकारियों ने निर्माणाधीन फ्लाईओवर का भी अवलोकन कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण के साथ-साथ भारी बारिश तथा जलजमाव के कारण सर्विस रोड़ क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे शीघ्र ही दुरुस्त किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम बृजेश चौधरी, एनएचएआई के तकनीकी तथा फील्ड स्टॉफ व अन्य प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *