कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पूतली ग्राम स्थित श्री देवनारायण मंदिर परिसर में मकर संक्रान्ति पर्व के उपलक्ष्य में श्री देवनारायण मंदिर सेवा समिति, कोटपूतली की ओर से विशाल धमाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसे सुनने के लिए दूर-दराज से विभिन्न समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन भी हुआ। धमाल कार्यक्रम में शिंभू म्हासी मूसनोता, मक्खन म्हासी बंध की ढ़ांणी, लालचंद म्हासी नांगल लाखा की टीम ने भाग लिया और महाभारत सहित विभिन्न कथाओं के माध्यम से समां बांध दिया। गायन में हंसी मजाक ने राजस्थान के तोरावाटी क्षेत्र की संस्कृति और मेलजोल को भी अभिव्यक्ति प्रदान की। इस बीच कई दानदाताओं ने मंदिर विकास के लिए आर्थिक सहयोग भी दिया। कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरुप कसाना, पूर्व विधायक रामचंद्र रावत, केवीएसएस के चेयरमैन हंसराज कसाना, जिला पार्षद मंजू रावत, बाबूलाल कसाना सहित अनेक वक्ताओं ने समाज के लोगों को एकजुट रहने का आव्हान करते हुए कहा कि एकता में ही शक्ति होती है। एकजुटता से ही समाज का उत्थान संभव है। कार्यक्रम में गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरज तंवर, देवनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष पन्नालाल कसाना, महासभा के तहसील अध्यक्ष कानाराम, एडवोकेट दयाराम खटाना, रामौतार कसाना, सुरेश पटेल, कांग्रेस के महासचिव देव कसाना, चंदाराम नेता, प्रोफेसर भोमाराम, रामस्वरूप, मुकेश नेता, पार्षद रामकरण सूद, युवा नेता हेमराज राहेड़ा, हंसराज रावत, रामजीलाल, सतवीर गुर्जर, सतीश गुर्जर, ख्यालीराम सरपंच, प्रोफेसर जगराम कसाना सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
2025-01-14