एसडीएम के आदेश पर कुजोता मोड़ पर मकानों में की तलाशी
हाल ही में दर्ज कराई गई थी चोरी की रिपोर्ट
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट सहित वहां संचालित प्रतिष्ठानों में लगातार हो रही चोरियों पर शक के आधार पर पुलिस ने शनिवार को कुजोता मोड़ स्थित मकानों में तलाशी ली तो भारी मात्रा में लोहे का सामान बरामद हुआ। कई तरह का सामान जमीन के अंदर दबाया हुआ था, जिसे जेसीबी की मदद से खुदाई करके बाहर निकाला गया। पुलिस ने बरामद सभी तरह के सामान को जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही मोहनपुरा ग्राम निवासी अशोक कुमार यादव ने अपनी फर्म ओमकार एन्टरप्राईजेज से काफी मात्रा में सामान चोरी हो जाने का मुकदमा सरुंड पुलिस थाने में दर्ज कराया था। रिपोर्ट में पड़ोस में रहने वाले मोहित स्वामी व पहाड़ सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर शक भी जताया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरु की और चोरी हुए सामान की तलाश के लिए मुखबिर लगाए गए तो सामने आया कि कुछ सामान अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के पास ही मौजूद स्वामी यार्ड में छिपाया हुआ रखा है। करीब दो दिन पहले पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची तो सर्च वारंट लेकर आने की बात कहते हुए मकान मालिकों ने तलाशी नहीं दी। इसके बाद एसडीएम ने सर्च वारंट जारी किया और शनिवार को सरुंड थानाधिकारी मौहम्मद इमरान पूरे लवाजमे के साथ मौके पर पहुंचे।
इस दौरान राधेश्याम, सुरेश, कृष्ण, लालचंद, सत्यवान, रमेश, सतपाल व सुभाष सहित अन्य लोगों के मकानों की तलाशी ली गई। बताया जाता है कि कमरों में तो कुछ नहीं मिला, लेकिन घर अंदर और तिबारे में भारी मात्रा में लोहे का सामान बरामद हुआ। पुलिस ने परिसर में जेसीबी से खुदाई की तो नीचे भारी मात्रा में लोहे का सामान निकला। पुलिस ने गाटर, जाली, खिडक़ी जाली, रोशनदान, साइन बोर्ड, टीन, गोल पाइप, सरिया सहित लगभग 3 टन माल बरामद किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो यह सारा सामान चोरी का हो सकता है। यहां मिले कई तरह का ऐसा सामान भी शामिल है, जो हाल ही में दर्ज हुई रिपोर्ट में लिखाई गई थी। पुलिस ने सामान को जब्त कर छानबीन शुरु कर दी गई है।
Share :