KOTPUTLI-BEHROR: अच्छी सडक़ों से चहुंमुखी विकास संभव: राधा पटेल

KOTPUTLI-BEHROR: अच्छी सडक़ों से चहुंमुखी विकास संभव: राधा पटेल

1.53 करोड़ की लागत से दो सडक़ों का शिलान्यास

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
क्षेत्र के विकास की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए विधायक प्रतिनिधि राधा हंसराज पटेल ने शनिवार को क्षेत्र में विभिन्न सडक़ों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम भैंसलाना से ढ़ाणी मंगलदास वाली तक 1 करोड़ 2 लाख 50 हजार की लागत से बनाई जा रही 4.10 किमी लम्बी सडक़ व ग्राम सांगटेड़ा से बनका तक 50 लाख 75 हजार की लागत से बनाई जा रही 2 किमी लम्बी सडक़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान पटेल ने कहा कि जहां अच्छी सडक़ें होती है,ए वहां शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक विकास तेजी से होता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव व ढ़ाणी को अच्छी सडक़ों से जोडऩे के प्रयास किए जा रहे है। इस दौरान एडवोकेट रमेश रावत, सरपंच सोनू चौधरी, भैंसलाना सरपंच गीता कंवर, चेतराम रावत, मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, रोहिताश्व कपूरिया, महेश निर्वाण समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। विधायक प्रतिनिधि का ग्रामीणों ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। भैंसलाना में कृष्णा यादव के नेतृत्व में राधा देवी का ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस दौरान भाजपा नेता धर्मसिंह, गिरिराज स्वामी, हरिद्वारी लाल स्वामी, तेजपाल सिंह, किशोर सिंह, अजय शुक्ल, रामलाल सरपंच, जगदीश यादव, अमीचंद यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

आज भी विभिन्न सडक़ों का शिलान्यास

रविवार को विधायक हंसराज पटेल क्षेत्र में विभिन्न सडक़ों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। निजी सचिव भारत शर्मा ने बताया कि विधायक द्वारा 30 लाख की लागत से बनाई जा रही 1.20 किमी लम्बी रामसिंहपुरा सम्पर्क सडक़, चौलाई से नवरंगपुरा तक 56 लाख 25 हजार की लागत से बनाई जा रही 2.25 किमी लम्बी सडक़, राजमार्ग से चानचकी तक 1 करोड़ 1 लाख 25 हजार की लागत से बनाई जा रही 4.5 किमी लम्बी सम्पर्क सडक़ व नवरंगपुरा बाबा भैंरू के मंदिर से ढ़ाणी बोरावाली तक 98 लाख की लागत से बनाई जा रही 2.8 किमी लम्बी मिसिंग लिंक सडक़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *