KOTPUTLI-BEHROR: जागरुकता से ही हादसों व क्राइम पर रोकथाम संभव: डीएसपी

KOTPUTLI-BEHROR: जागरुकता से ही हादसों व क्राइम पर रोकथाम संभव: डीएसपी

जिले भर में चला जागरुकता अभियान, नुक्कड़ नाटक भी हुए

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
इन दिनों जिले भर में चलाए जा रहे सडक़ सुरक्षा माह के तहत पुलिस महकमे की ओर से विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को शहर के हंस कॉलेज में एक कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम में डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक ने कहा कि सडक़ हादसों और साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए जागरुकता जरुरी है। डीएसपी ने कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए मोबाइल और संचार साधनों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। सोशल साइट्स ऐप के उपयोग से पहले उनकी प्राइवेसी जरुर चैक करनी चाहिए। हनी ट्रेपिंग जैसे मामलों में लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है। थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने का आव्हान भी किया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल डा.एसके शर्मा, डा.प्रेमप्रकाश यादव, पर्वतारोही प्रदीप यादव व प्रिया कुमारी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन दयानंद मांडैया ने किया। दूसरी ओर एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर एएसपी वैभव शर्मा तथा डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक के निर्देशन में ट्रैफिक इंचार्ज रामकिशोर द्वारा जगह-जगह स्कूल, कॉलेजों और बाजारों में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। रामकिशोर ने लोों ने यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर लोगों को जागरुक किया गया। इधर, पुलिस थाना पनियाला और भाबरु थाना पुलिस ने भी जागरुकता अभियान चलाकर विद्यार्थियों और ग्रामीणों को यातायात नियमों व साईबर सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *