ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
ग्राम रामसिंहपुरा के ग्रामीणों ने सोमवार को लामबंद होकर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा और खातेदारी भूमि में अवैध तरीके से रास्ते के अंकन को निरस्त करने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व कर्मचारियों ने मिलीभगत कर कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और कुछ भूमाफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए खातेदारी भूमि को गलत तरीके से रास्ते के रूप में दर्ज किया गया है।
खेतों में खड़ी फसल, फिर भी किया गया रास्ते का अंकन
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि विवादित भूमि पर कोई रास्ता नहीं था, और वर्तमान में वहां खेतों में फसल खड़ी है। बावजूद इसके, हल्का पटवारी और गिरदावर ने भूमाफियाओं से मिलकर खातेदारी भूमि में जबरन रास्ता दर्ज करवा दिया।
बिना सूचना, खातेदारों को नुकसान पहुंचाने का आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह रास्ता कभी अस्तित्व में ही नहीं था, न ही इसे कभी रास्ते के रूप में उपयोग किया गया। खातेदारों की बिना तामील किए गलत रिपोर्ट तैयार कर ली गई, जिससे खातेदारों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
उच्च स्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग
ग्रामवासियों ने चेतावनी दी कि यदि इस तरह की मिलीभगत कर भूमाफियाओं को अवैध लाभ पहुंचाया जाता है, तो वे इसका घोर विरोध करेंगे और उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में कई ग्रामीण शामिल
ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व सरपंच असरफी देवी, राजू जाखड़, कैलाश जाट, सतीश शर्मा, रामसिंह जाखड़, सुन्दर जाखड़, अशोक रावत, सरोज शर्मा, सुनिता शर्मा, लोकेश शर्मा, कैलाश, मनोज शर्मा, योगेश शर्मा, शंकरलाल जाट, आशीष शर्मा सहित अनेक ग्रामीण शामिल रहे।
Share :