पशु और वाहन चालक दोनों की होगी सुरक्षा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
मूक पशुओं को दुर्घटना से बचाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा इन दिनों पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट लगाए जा रहे हैं। जिला परिवहन अधिकारी अमित शर्मा की अगुवाई में विभाग के अधिकारी-कर्मचारी हाईवे सहित जिले के सभी इलाकों में हाईवे तथा अन्य प्रमुख मार्गों पर विचरण करने वाले मवेशियों के गले में रेडियम बेल्ट बांध रहे हैं। परिवहन इंस्पेक्टर नरेश कुमार स्वामी तथा हंसराज टेपण ने बताया कि रेडियम बेल्ट लगा होने से वाहन की रोशनी में चालक को पशु आसानी से दिखाई दे जाता है। इससे पशु और वाहन चालक दोनों की सुरक्षा होती है। डीटीओ अमित शर्मा ने सडक़ सुरक्षा अभियान के तहत अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं।
5qzvb1
2bpvbc
my2wo2
bxdhec
66guae