KOTPUTLI-BEHROR: शीतलहर के बीच बारिश, किसानों के खिले चेहरे

KOTPUTLI-BEHROR: शीतलहर के बीच बारिश, किसानों के खिले चेहरे

मौसम का मिजाज बदला, दिनभर जारी रहा रिमझिम बारिश का दौर

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। शनिवार को सुबह करीब 10 बजे से शुरु हुआ बारिश का दौर शाम तक रुक-रुककर जारी रहा। शीतलहर के बीच हुई बारिश से जहां आमजन ठंड में परेशान रहा तो वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। इस बारिश से रबी की फसलों को विशेष लाभ होगा। क्षेत्र में सर्दी ने एक बार फिर अपना रंग बदल दिया है। सुबह के वक्त घने कोहरे के चलते लोग देर तक घरों में ही दुबके रहे। करीब 10 बजे बारिश का दौर शुरु हो गया, जो शाम तक जारी रहा। बीच-बीच में कभी तेज तो कभी धीमी बरसात होती रही। लोगों ने जरुरी काम के लिए ही घरों से बाहर निकलना मुनासिब समझा। बारिश के चलते बाजारों में भी लोगों की आमदरफ्त कम ही रही। ठंड से राहत पाने के लिए लोग दिन में भी अलाव जलाकर तापते नजर आए। शाम को ही रात का एहसास होने लगा। जिसके चलते बाजारों में जल्दी ही सन्नाटा पसर गया। किसानों की माने तो यह बारिश, कड़ाके की ठंड और ओस की बूंदों से चने और गेहूं की फसल को फायदा मिलेगा। इससे खेतों में प्राकृतिक नमी बढ़ेगी। फसलों को जीवनदान मिलेगा। यदि इसी तरह सर्दी का दौर जारी रहा तो अबकी बार बंपर पैदावार होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अभी कुछ दिन और बना रहेगा, जिससे तापमान में गिरावट और ठंड का प्रकोप जारी रह सकता है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे बिना जरुरी काम के बाहर न निकलें और गर्म कपड़ों का उपयोग करें।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *