KOTPUTLI-BEHROR: धनतेरस की खरीददारी पर बारिश ने फेरा पानी, बर्तन, आभूषण, कपड़े एवं वाहनों की हुई खरीददारी

KOTPUTLI-BEHROR: धनतेरस की खरीददारी पर बारिश ने फेरा पानी, बर्तन, आभूषण, कपड़े एवं वाहनों की हुई खरीददारी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अबकी बार धनतेरस के दिन आई बारिश के चलते जहां कारोबार पर काफी असर पड़ा तो वहीं फुटपाथी दुकानदारों के लिए यह आफत की बारिश साबित हुई। सुबह से मौसम बिल्कुल साफ था, किन्तु दोपहर बाद धूप गायब हो गई और आसमान में बादल छाने लगे और करीब 3 बजे जब खरीददारी परवान पर थी, तभी अचानक आई तेज बारिश ने ग्राहकों और दुकानदारों के लिए परेशानी पैदा कर दी। सजे-सजाए बाजार पर पानी फिर गया और इसका सीधा असर कारोबार पर पड़ा। करीब आधे घंटे तक हुई बारिश के बाद मौसम खुल तो गया, किन्तु शाम करीब सवा 7 बजे एक फिर मूसलाधार बारिश का दौर शुरु हो गया। शुक्रवार को अल सुबह ही शहर के बाजारों में बर्तनों की दुकानें सज चुकी थी। सुबह के 10 बजते-बजते दुकानों पर भीड़ नजर आने लगी। बर्तन विक्रेता पवन मोरीजावाला, दीपक गुलशन व विक्रांत शर्मा आदि ने बताया कि बाजार में भीड़ अच्छी आई, किन्तु बारिश से बाधा भी पहुंची। इधर, लोगों ने जमकर वाहन भी खरीदे। श्रीराम होंडा के निदेशक अंचल गुप्ता ने बताया कि अच्छे रुझान की उम्मीद लिए कम्पनी के अधिकारी शोरुम पर पहुंचे और अपने हाथों से कई ग्राहकों को वाहनों की चाबियां सौंपी। कपड़ा विक्रेता दीपक चौधरी कैलाशचंद सैनी आदि ने बताया कि धनतेरस पर उम्मीद के अनुसार कपड़ों विशेषकर साडिय़ों की अच्छी-खासी बिक्री हुई, किन्तु बारिश के चलते कुछ घंटे तक रुकावट भी रही। धनतेरस पर शहर में आभूषण की दुकानों पर भी अच्छी चहल-पहल देखी गई। स्वर्णकारों ने आभूषणों की अच्छी बिक्री होने की जानकारी दी है।

अन्य प्रतिष्ठानों पर भी भीड़ उमड़ी

इस वर्ष धनतेरस-दीपावली के चलते शहर के बाजारों में गत वर्षो की अपेक्षा अधिक संख्या में दुकानें लगाई गई हैं। इस मौके पर कपड़े, आभूषण, मिठाई, सजावटी और गिफ्ट आइटमों की दुकानों पर अच्छी भीड़ देखने को मिली। व्यापारियों ने बताया कि अब तक के रूझान त्यौहार के मौके पर अच्छी ग्राहकी के संकेत दे रहे हैं। बाजारों में भीड़ के चलते कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। दिन के समय बाजारों में चौपहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रखा गया, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण दुपहिया वाहन चालकों व राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *