कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के श्री जयसिंह गौशाला में अव्यवस्थाओं के खिलाफ गौसेवकों ने आक्रोश जताया है। इसे लेकर लोगों ने रैली निकालकर उपखंड प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। पार्षद उमेश आर्य ने बताया कि गौशाला में बीमार और कमजोर गौवंशों की न तो समुचित देखभाल हो रही है और न ही उनके लिए पर्याप्त चारा-पानी की व्यवस्था की गई है। साथ ही कमजोर और बीमार गायें आवारा कुत्तों का निवाला बन रही हैं। गौसेवक राजू गुर्जर ने बताया कि बीमार गायों की समुचित देखभाल नहीं हो रही है। मोहित सैनी ने बताया कि लंबे समय से गौशाला में खामियां देखने को मिल रही हैं। इसे लेकर लोगों ने उपखंड प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही किए जाने और बीमार गायों के इलाज और मृत पशुओं की समय पर उठावनी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। इस दौरान राजवीर कसाना, लाला मीणा, राहुल पटेल, योगेश पायला, चिन्नू ठाकुर, संतू सुन्दरपुरा, करन रावत, तेजेन्द्र रावत, अमित सैनी, राजन शर्मा, मयंक शर्मा, मोनू मीना, अनिल फौजी समेत कई गौसेवक मौजूद रहे।
2025-04-07