कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई कोटपूतली द्वारा रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डा.घनेश गौड़ ने रानी दुर्गावती के वीरता और साहस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रानी दुर्गावती ने अपने राज्य की रक्षा के लिए मुगलों से लोहा लिया। भारत में अगर सबसे पहले यदि किसी महिला की वीरता की गाथा का जिक्र होता है तो सबसे पहला नाम वीरांगना रानी दुर्गावती का आता है। गौड़ ने रानी दुर्गावती के जीवन से राष्ट्रप्रेम और वीरता को आत्मसात करने का आह्वान किया। प्रांत एसएफएस संयोजक भीमसिंह पायला ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास और विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। जिला संयोजक अनमोल गोयल ने अपने वक्तव्य में कहा कि रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर भारत सरकार द्वारा 24 जून 1988 को उनके सम्मान में डाक टिकट जारी किया गया। नगर एसएफडी संयोजक रितिक सोनी तथा नगर सोशल मीडिया संयोजक मोनू सोनी ने भी विचार व्यक्त किए। नगर मंत्री हर्षित सोनी ने आभार व्यक्त किया। संचालन नगर सहमंत्री मानसी नागर ने किया।
2023-10-15