कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
नवरात्र स्थापना के साथ ही रविवार को इलाके में विभिन्न धार्मिक आयोजन प्रारम्भ किए गए। इस दौरान विभिन्न मंदिरों और घरों में घट स्थापना की गई। अनेक मंदिरों में रामचरित मानस तथा सुंदरकाण्ड पाठ का वाचन भी किया गया। गंगा कालोनी में शिव-दुर्गा मंदिर में महन्त पं.नरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पंडितों के दल ने दुर्गा शप्तसती के पाठ शुरू किए। मंदिर में आयोजित दुर्गा महोत्सव के दौरान पूजा-अर्चना के उपरान्त घट स्थापित हुआ। कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालु शामिल हुए। इधर, पूतली रोड़ स्थित दुर्गा माता मंदिर के पुजारी योगेश कुमार शर्मा द्वारा घट स्थापित करवाया गया।
यहां 9 दिन तक अनेक श्रद्धालुओं की ओर से अखंड ज्योत जलाई जाएगी। साथ ही प्रतिदिन दुर्गा शप्तसती के पाठ व सुंदरकांड पाठ होगा। राम भवन स्थित दुर्गा माता मंदिर में समाजसेवी ओमप्रकाश बंसल के हाथों विधिवत पूजन के बाद घट स्थापना कराई गई। लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में महंत पं.श्रवण कुमार शर्मा के नेतृत्व में विधिवत् पूजन के बाद घट स्थापना की गई। इसके अलावा लक्ष्मीनगर स्थित श्रीराम मंदिर, कल्याण मंदिर, केशव राय मंदिर, संतोषी माता मंदिर, बस स्टैण्ड स्थित दुर्गा मंदिर, अवध बिहारी मंदिर के साथ-साथ अन्य मंदिरों व घर-घर में घट स्थापना की गई।
Share :