पुलिस ने किया दावा- जीवित है जख्मी युवक
नाजुक हालत में किया है जयपुर रैफर
डेढ़ घंटे बाधित रहा नीमकाथाना स्टेट हाईवे
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर शुक्रवार शाम को गाडिय़ा लुहार वर्ग का एक रिक्शा चालक डंपर के नीचे कुचल गया। हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस के काफी प्रयासों के बावजूद भीड़ हाईवे से नहीं हटी और परिजनों को मुआवजा देने व ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने की मांग को लेकर नारेबाजी करती रही। सूचना पर पहुंचे मुकेश गोयल और डीएसपी के बीच जमकर तनातनी हुई। पुलिस ने दावा किया है कि जख्मी युवक जीवित है और उसे नाजुक हालत में जयपुर रैफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, शहर के शरण मार्केट में रहने वाला राजू लुहार (35) पुत्र रोहिताश रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। शुक्रवार शाम को परिवार की एक महिला के साथ रिक्शा लेकर डाबला रोड़ स्थित सैनी धर्मकांटे के पास स्टेट हाईवे क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान नारेहड़ा की ओर से तेज गति से आए एक डंपर ने रिक्शा के टक्कर मार दी। जिससे वह नीचे गिरकर डंपर के टायरों के नीचे कुचल गया। हादसे को देख लोग बचाव के लिए दौड़ पड़े और उसे बाहर निकालकर तुरंत राजकीय बीडीएम अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़ फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाईस का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीडि़त परिजनों के साथ स्टेट हाईवे को जाम कर प्रदर्शन शुरु कर दिया। लोग ओवरलोड व नो-एंट्री के बावजूद दौड़ रहे भारी वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मौके पर अफवाह फैल गई कि जख्मी युवक की मौत हो चुकी है। इसे लेकर आक्रोश और बढ़ गया तथा लोगों ने मृतक परिजनों को मुआवजा देने की मांग शुरु कर दी।
डीएसपी की समझाईस भी रही बेअसर
इत्तला पर डीएसपी मदनलाल जैफ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी समझाईस की कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसी बीच जनसेवक मुकेश गोयल वहां पहुंचे और वे घटना की जानकारी ले ही रहे कि डीएसपी जैफ ने खुलेआम थानाधिकारी को सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कह दी। इसी बात को लेकर मुकेश गोयल व डीएसपी के बीच जमकर तनातनी हो गई। गोयल ने डीएसपी से कहा कि पीडि़त परिवार सदमे में है। लोग ओवरलोड के विरुद्ध कार्रवाई करने व पीडि़त निर्धन परिवार को मुआवजे की मांग कर रहे हैं और आप दिलासा देने के बजाय मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं। मामला बढ़ता देख एसडीएम मुकुट सिंह, तहसीलदार सौरभ सिंह व थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। इसी दौरान गोयल के एक समर्थक व एक पुलिसकर्मी के बीच भी तनातनी हो गई। इस दौरान जेजेपी प्रत्याशी रामनिवास यादव भी मौके पर पहुंचे।
एएसपी की समझाईस पर हटे परिजन
मामला बढऩे की इत्तला पर एएसपी दिनेश यादव मौके पर पहुंचे और पीडि़त परिवार सहित भीड़ को साइड में ले जाकर समझाईस की। एएसपी ने कहा कि परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। उसकी हालत गंभीर तो है, लेकिन जीवित है। एएसपी ने जाम लगाकर बैठी महिलाओं को तुरंत अस्पताल भेजा। उन्होंने डंपर को जब्त कर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी दिए। करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगे रहने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
Share :