किया वायदा-कोटपूतली व आसपास के क्षेत्र को नहर से जोड़ेंगे
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कांग्रेस पार्टी द्वारा कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार प्रत्याशी बनाए गए राजेन्द्र सिंह यादव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को शहर के डाबला रोड़ पर विधिवत् पूजन के साथ महंत रामरतनदास महाराज ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व समर्थकों ने यादव का स्वागत-सम्मान किया। सभा को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने लगातार चौथी बार मुझे नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता को अपना प्रत्याशी बनाया है। जनता दो बार जीत का आर्शीवाद दे चुकी है। पिछले चुनाव में कोटपूतली को जिला बनाना सबसे बड़ा मुद्दा था, जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरा कर दिया है। क्षेत्र में बिजली, पानी, शिक्षा, सडक़ के क्षेत्र में बेतहासा काम करवाए गए। बाइपास और सीवरेज लाइन की मंजूरी मिली। नगर पालिका को नगर परिषद् बनाया गया। उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनते ही कोटपूतली व आसपास के क्षेत्र को नहर से जोड़ कर हर गांव-ढ़ांणी में पानी पहुंचाने के लिए काम शुरु कर दिया जाएगा। यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर विकास कार्यों के दम पर पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए आमजन को प्रेरित करने का आव्हान किया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत, सभापति प्रतिनिधि दुर्गाप्रसाद सैनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी व गोकुल चंद आर्य, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीत्तरमल सैनी, पीसीसी मेम्बर मधुर यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन एडवोकेट बजरंगलाल शर्मा ने किया।