तैयारियां पूरी, कुल 11 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधेंगे
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सेवा भारती समिति, कोटपूतली की ओर से 12 फरवरी श्री राम जानकी छठा सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन के संयोजक रमेश चंद बंसल ने बताया कि समारोह में सात जातियों के कुल 11 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधेंगे। सभी को समिति की ओर से उपहार दिए जाएंगे। यह सम्मेलन बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर परिसर में आयोजित होगा। बारात सुबह 10 बजे नगर परिषद पार्क से शुरु होकर विद्या मंदिर पहुंचेगी। समिति के जिला मंत्री महेशचंद सैनी ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।