कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के कंवरपुरा ग्राम स्थित राजधानी स्कूल के दो मेधावी विद्यार्थियों ने नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्रा दीप्ति पुत्री राजेंद्र कुमार और छात्र आयुष पुत्र महेंद्र सिंह का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। विद्यालय की निदेशिका डा.सुमन यादव ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया और आगे भी इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन, कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से छात्र बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। विद्यालय की प्रिंसिपल शरीफन ने बताया कि दीप्ति ने सत्र 2021-22 में भी कक्षा 6 में नवोदय में स्थान प्राप्त किया था, लेकिन प्रवेश नहीं मिल पाया। फिर भी उसने हार नहीं मानी और लगन व मेहनत से इस बार कक्षा 9वीं में चयन हासिल किया। इस दौरान निदेशिका डा.सुमन यादव और शिक्षकों ने विद्यार्थियों को माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया और उनकी मेहनत की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
2025-03-27