KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली में शिव महापुराण कथा जारी, कथावाचक राधेश्याम महाराज ने कहा-राम की कृपा के बिना कुछ भी संभव नहीं

KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली में शिव महापुराण कथा जारी, कथावाचक राधेश्याम महाराज ने कहा-राम की कृपा के बिना कुछ भी संभव नहीं

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्री श्याम शक्ति मण्डल कोटपूतली ट्रस्ट के 37वें श्री श्याम महोत्सव के तहत यहां के मोरीजावाला धर्मशाला में चल रही शिव महापुराण कथा गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान कथा वाचक राधेश्याम जी महाराज ने शिवलिंग का रहस्य, उसकी पूजा और पूजा से मिलने वाले फल के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भगवान शंकर ने पार्वती से कहा था कि बिना सत्संग के इंसान में विवेक नहीं आ सकता। उसी प्रकार राम की कृपा के बिना कुछ भी नहीं मिल सकता। उन्होंने रावण के चरित्र का वर्णन भी किया और कहा कि रावण के जैसे शंकर भगवान की पूजा कोई नहीं कर सकता। भगवान शंकर ने रावण को साक्षात दर्शन देकर वरदान दिया था। इस दौरान महाराजश्री ने अनेक भजन भी सुनाए। अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। मुख्य यजमान बिहारीलाल मित्तल व दिनेश मित्तल ने विधिवत पूजन करवाया।

कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष श्यामलाल बंसल, उपाध्यक्ष ख्याली राम सैनी, कोषाध्यक्ष जगदीश सैनी, महामंत्री मनोज दीवान, समाजसेवी जगन दीवान, रमेश जिंदल, रमेश सैनी, सियाराम शर्मा, जितेन्द्र जोशी, भीम सैनी, राजू सैनी, सुभाष नारनौली, छाजूराम सैनी, महेश बंसल, बाबूलाल सैनी, हीरालाल सैनी, प्रदीप अग्रवाल, मनोज सोनी, सुनील कुमावत, महेंद्र सैनी, श्रीराम सैनी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *