KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली में राज्याभिषेक के साथ श्री रामलीला का हुआ समापन, अंतिम दिन श्रीराम के अयोध्या पहुंचने व भरत मिलाप की लीला का मंचन भी हुआ

KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली में राज्याभिषेक के साथ श्री रामलीला का हुआ समापन, अंतिम दिन श्रीराम के अयोध्या पहुंचने व भरत मिलाप की लीला का मंचन भी हुआ

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के श्री रामलीला मंच पर श्री रामलीला मण्डल कोटपूतली के तत्वावधान में आयोजित की जा रही रामलीला का समापन मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक की लीला के साथ किया गया। जिसमें हमेशा की तरह परम्परा के अनुसार रावण वध के बाद पटेल परिवार की ओर से भगवान श्रीराम का राजतिलक मुख्य अतिथि के रुप में युकां के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल, युवा गुर्जर महासभा के तहसील अध्यक्ष शिवकुमार पटेल द्वारा किया गया। पटेल ने कहा कि समाज में आपसी भाईचारे, प्रेम, शांति व सद्भावना के साथ निवास करना ही वास्तविक राम राज्य है। जिसे हम भगवान श्रीराम के आदर्शो पर चलकर प्राप्त कर सकते हैं। पं.अनिल शास्त्री ने विधि विधान पूर्वक वेद मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर भगवान श्रीराम का राजतिलक करवाया। अतिथियों ने भगवान श्रीराम व माता सीता का राजतिलक कर उन्हें राज मुकुट पहनाया एवं क्षेत्र के विकास एवं सुख-शांति की कामना की। राजतिलक के उपलक्ष्य में पटेल परिवार की ओर से 11 हजार व भामाशाह सौरभ बंसल की ओर से 5100 रुपए भेंट किए गए। कमेटी के संरक्षक प्रकाश भगत ने आभार व्यक्त किया। संचालन राजेश ढ़ोढू ने किया। इससे पूर्व हनुमान जी के भरत को सूचना देने, पुष्पक विमान द्वारा भगवान के अयोध्या लौटने व भरत मिलाप की लीलाओं का भी मंचन किया गया। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष कमलेश मीणा, महेन्द्र शर्मा, एडवोकेट सुमित शर्मा, पवन कंसल, कुलदीप जोशी, पप्पू पांचाल, भौरेलाल गुर्जर, नेमीचंद, जगदीश बसीठा, लालाराम सैन, कैलाश सैन, राधेश्याम शर्मा, चन्द्रकांत शर्मा, नितिन जोशी, रतनलाल राय, केशव शर्मा, मनोज पंडित, प्रवीण बंसल, गिरिवर शर्मा, मुकेश जांगिड़ आदि मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *